World Menstruation Day

Menstruation is not just a matter concerning women alone, but it is intricately linked to the health of entire families and nations. Women spend over three thousand days, roughly seven to eight years, dealing with menstruation in their lifetime. Therefore, proper management of this biological process is crucial. ‘Healthy women lead to a healthy nation.’

मासिक धर्म, केवल महिलाओं का ही विषय नहीं है बल्कि पूरे परिवार और पूरे राष्ट्र का स्वास्थ्य भी कहीं न कहीं इससे जुड़ा हुआ है। नारी शक्ति अपने जीवन के तीन हजार से अधिक दिन अर्थात् सात से आठ वर्ष माहवारी पीरियड् में गुजारती है इसलिये इसका ठीक से प्रबंधन जरूरी है। ‘‘देवी स्वस्थ तो देश स्वस्थ’’