परमार्थ निकेतन आयी टीवी एक्टर निया शर्मा। उन्होंने परमार्थ निकेतन गंगा आरती और विश्व शान्ति हवन में सहभाग किया।
एक हज़ारों में मेरी बहना है, जमाई राजा अन्य टेलीविजन शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली निया शर्मा ने परमार्थ गुरूकुल के छोटे-छोटे ऋषिकुमारों के साथ समय बिताया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में संचालित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सेवा कार्यो के विषय जानकारी प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की।
निया शर्मा ने कहा कि परमार्थ निकेतन गंगा आरती की महिमा, यहां की दिव्यता और आध्यात्मिकता के विषय में कई बार सुना था परन्तु आज इस दिव्यता की अनुभूति मैने स्वयं की हैं। गंगा माँ का दिव्य तट रोजमर्रा के तनाव से मुक्ति व शान्ति प्रदान कर दिव्यता से ओतप्रोत करता है। उन्होंने कहा कि पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के दर्शन व आशीर्वाद हेतु अवश्य आयेगी।