Three-day Nani Bai Ko Myro Katha by Jaya Kishoriji Concludes at Parmarth Niketan

The three-day Nani Bai Ko Myro Katha, narrated by Jaya Kishori Ji, concluded at Parmarth Niketan in the presence of Pujya Swamiji and Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswati Ji. This tale of Bhakt Narsi Mehta’s unwavering devotion to Lord Krishna teaches the importance of holding onto values and culture, even during life’s challenges.

Pujya Swamiji emphasized that the story inspires us to overcome difficulties with faith in God, a message particularly relevant for today’s youth. He also highlighted the need for environmental protection, urging the worship of nature alongside spiritual devotion.

Sadhvi Bhagwatiji noted that the Katha is vital not just spiritually but also for promoting culture and environmental consciousness. Jaya Kishori Ji praised Parmarth Niketan’s spiritual atmosphere, which connects visitors to culture, values, and the environment, offering deep spiritual peace and satisfaction.


परमार्थ निकेतन में प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी जी की मधुर वाणी में आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो दिव्य कथा का समापन स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में हुआ।

नानी बाई को मायरो कथा, भक्त नरसी मेहता की भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट भक्ति, श्रद्धा, विश्वास और समर्पण की दिव्य गाथा है। यह कथा हमें सिखाती है कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयाँ आएं, हमें अपने संस्कारों और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि यह कथा हमें प्रेरणा देती है कि जीवन में कठिनाइयाँ चाहे कितनी भी हो, परन्तु प्रभु के प्रति अटूट भक्ति व विश्वास से हर मुश्किल से उबारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारे युवा छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव में आ जाते हैं इसलिये ये कथायें हैं जो हमें संदेश देती हैं कि प्रभु हर पल आपके साथ है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने इस कथा के माध्यम से ‘हरि कथा हरित’ कथा का संदेश देते हुये कथा की स्मृति में पौधों के रोपण व संरक्षण का संदेश दिया। स्वामी जी ने कहा कि जैसे हम भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं, वैसे ही हमें प्रकृति की भी भक्ति करनी चाहिए क्योंकि प्रकृति नहीं तो संस्कृति नहीं न ही संतति।