Ram Navami Blessings from the sacred banks of Ma Ganga, by HH Pujya Swami Chidanand Saraswatiji. On this divine day, may the virtues of Bhagawan Shri Ram—truth, courage, compassion, and dharma—inspire our hearts and guide our lives. May His grace lead us on the path of righteousness and inner peace.
श्रीराम नवमी के इस पावन पर्व पर पूज्य स्वामी जी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान श्रीराम जी का आदर्श जीवन हमें सत्य, सेवा, त्याग, करुणा और मर्यादा का अनुपम संदेश देता है। उनका आशीर्वाद उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति व आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करे। श्रीराम जी की कृपा सदा आप पर बनी रहे।। जय श्रीराम!