इस बार दिवाली हो निराली जो हरित हो,स्वच्छ हो,प्रदूषण से मुक्त हो और पर्यावरण से युक्त हो हरियाली है तो दिवाली हैं। आशा और विश्वास का,एकता एवं एकात्मता का, सदभाव एवं समरसता का दीप जलाये। एक दिया शहीदों के लिये नाम जलाये*और दीप जला के दे देशभक्ति का पैगाम देश को स्वच्छ,सुंदर और समृद्ध बनाये। यही तो है दिवाली, ऐसी हो दिवाली शुभदिवाली,शुद्धदिवाली