विक्रम संवत, वैदिक कैलेंडर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के पावन अवसर पर भारत के पारंपरिक नववर्ष की शुभकामनायें!
नववर्ष नए युग के आह्वान, उमंग, उत्साह, उल्लास और उत्कर्ष का वर्ष हो। नववर्ष सभी के उत्तम स्वास्थ्य, वैश्विक शान्ति, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करने वाला हो।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।