ऋषिकेश माँ गंगा के पावन तट पर 5 नवम्बर को आयोजित गंगा सस्टेनेबिलिटी रन के विजेताओं को परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने मेडल व सर्टिफिकेट्स वितरित किये।
ऋषिकेश माँ गंगा के तट पर परमार्थ निकेतन और विवेकानन्द यूथ कनेक्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गंगा सस्टेनेबिलिटी रन का आयोजन किया गया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने संस्थापक विवेकानन्द यूथ कनेक्ट फाउंडेशन डॉ.राजेश सर्वादन्या जी को आशीर्वाद स्वरूप रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर कहा कि दोनों संस्थायें मिलकर नदियों के संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूकता, जनसमुदाय को जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण करने हेतु जागरूक करने के लिये उत्कृष्ट कार्य कर सकती है।
गंगा सस्टेनेबिलिटी रन के माध्यम से जनसमुदाय को विशेष कर युवाओं अपने प्राकृतिक स्रोतों और संसाधनों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। जनसमुदाय को गंगा जी के समृद्ध और विविध पारिस्थितिकी तंत्र को समझने और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंगाजी की स्थिरता की आवश्यकता का संदेश देने हेतु में मदद करने के लिए यह एक अद्भुत पहल है।
स्वामी जी ने कहा कि गंगा सस्टेनेबिलिटी रन एक ऐसी दौड़ है जो माँ गंगा के तटों, उसके आसपास के जंगलों और आसपास की हिमालय पर्वत श्रंखलाओं के प्रति जनसमुदाय को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही माँ गंगा के किनारे दौड़ने से मन और शरीर भी स्वस्थ्य व प्रसन्नचित होता है। दौड़ से उत्साह के अनुभव के साथ गंगा संरक्षण का संदेश भी दूर तक जायेगा।
संस्थापक विवेकानन्द यूथ कनेक्ट फाउंडेशन डॉ.राजेश सर्वादन्या जी ने बताया कि द्वितीय गंगा सस्टेनेबिलिटी रन के विजेता ओपन, 34 से कम, 35 से 55, 55 से अधिक हेतु 10 किमी, 21 किमी, 35 किमी, 50 किमी में पुरुष और महिला दोनों ने सहभाग किया। जिसमें 21 किलो मीटर के विजेता राजीव नंबूरी, देवाराम, लोकेश कुमार, 10 किलो मीटर के विजेता उदित सेमवाल, अश्वनी सैनी, वर्सी देवासी, 35 किलो मीटर रन के विजेता सचिन, रिंकू सिंह, जगदीश सिंह, 50 किलोमीटर के विजेता हामान बिश्नोई, विपुल कुमार, जयद्रथ रहे।
सभी विजेताओं ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के आशीर्वाद के साथ मेडल व सर्टिफिकेट्स प्राप्त किये। साथ ही स्वामी जी ने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण, नदियाँ और हमारे समुद्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प कराया। प्रतिभागियों और विजेताओं ने कहा कि यह एक अद्भुत़ और अविस्मरणीय अनुभव था जब हम पर्यावरण और नदियों के संरक्षण का संकल्प लेकर दौड रहे थे। स्वामी जी के सान्निध्य एवं संरक्षण में आयोजित गंगा सस्टेनेबिलिटी रन पर्यावरण के लिये उभरते वैश्विक आंदोलन का महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर बाल व्यास श्रीकांत जी, चीफ इनकम टैक्स आफिसर, देहरादून श्री राकेश गुप्ता जी और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्स्थित थे।