Pujya Swamiji Chief Guest at Bhoomi Poojan of Lord Pashupatinath Temple

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के पैतृक गांव सैंण में आज भगवान पशुपतिनाथ मन्दिर के भूमि पूजन और जनरल बिपिन रावत जी की प्रतिमा की स्थापना के भूमिपूजन में मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि 8 दिसम्बर, 2021 को हमने न केवल अपने सीडीएस को खोया था बल्कि भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले सुरक्षा स्तंभ को खो दिया। उस दिन भारत ने अपने श्रेष्ठ रत्न को खोया था।

परम विशिष्ट सेवा पदक और अन्य विशिष्ट सम्मानों से सम्मानित जनरल बिपिन रावत जी ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा हेतु समर्पित कर दिया। अपनी मातृभूमि के प्रति उनके योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता, उन्होंने भारत के लिये जो योगदान दिया उसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेगी और यह प्रसन्नता का विषय है कि श्री निवृति यादव जी डा हरिवंशराय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान के माध्यम से बिपिन रावत जी की जन्मभूमि विश्व धरोहर स्थल बनाने हेतु अद्भुत सेवा कार्य कर रहे हैं।

स्वामी जी ने कहा कि यह भी गौरव का विषय है कि भारत में पहली बार सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के पैतृक गांव सैंण में भगवान पशुपतिनाथ जी के भव्य मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है। वास्तव में भगवान पशुपतिनाथ जी के मन्दिर की स्थापना से भारत और नेपाल के सांस्कृतिक संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी।

स्वामी जी ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ जी का मन्दिर सनातन संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर है। अपनी विरासत, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को संरक्षित करने हेतु भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी अद्भुत कार्य कर रहे हैं। हम सभी का परम सौभाग्य है कि हमें सरकारी नहीं बल्कि संस्कारी सरकार मिली है। जो विकास के साथ अध्यात्म को भी लेकर आगे बढ़ रही है।

स्वामी जी ने कहा कि प्रतिवर्ष 8 दिसम्बर को परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों द्वारा यहां सैंण गांव में यज्ञ किया जायेगा तथा परमार्थ निकेतन की गंगा आरती सीडीस को समर्पित होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद पौड़ी गढ़वाल माननीय श्री तीरथ सिंह रावत जी ने कहा कि हमें जन्म का पता नहीं होता परन्तु मृत्यु तो निश्चित है फिर भी पूरे देश को जनरल बिपिन रावत जी की कमी हमेशा खलती है। उनके मन में उत्तराखंड के प्रति दर्द था; पीड़ा थी।

इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, माननीय श्री डा भागवत कराड़ जी क वीडियों संदेश प्रसारित किया गया।

इस अवसर पर से नि कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत जी, श्री भरत सिंह रावत जी, श्री यादव जी, श्री हरिनन्दन सिंह रावत जी, श्री विजय सिंह रावत जी, श्री हरिश रावल जी, ब्लाक प्रमुख श्री महेन्द्र राणा जी, स्वामी जयंत सरस्वती जी, आचार्य दीपक शर्मा जी, बरवाना गुरूकुल, कण्व आश्रम गुरूकुल, परमार्थ निकेतन गुरूकुल के आचार्य, ऋषिकुमार और अन्य विशिष्ट अतिथियों सहभाग किया। हरिवंशराय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान महाराष्ट्र और एस एस एम सेवा फाउंडेशन ने उत्कृष्ट योगदान प्रदान किया।