Parmarth Niketan Kumbh Camp Provides Shelter & Food to Thousands Attending Kumbh

महाकुम्भ @mahakumbh_25 की दिव्य धरती पर भारत के विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुओं के लिये परमार्थ निकेतन @parmarthniketan शिविर, प्रयागराज को खोल दिया है। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी @parmarthtrivenipushp ने श्रद्धालुओं का हालचाल लिया और स्वयं उन्हें जलपान कराया। परमार्थ ने खोले अपने द्वारा और दिल दोनों। आईये, धैर्य के साथ स्नान करें और सुरक्षित घरों को लौंटे।