Bollywood and Hollywood actress, film producer, classical dancer and theater artist Nitu Chandra Srivastava visited Parmarth Niketan, and was so filled with emotion and peace along Ganga’s holy banks that she plans on coming back once HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji – Muniji and Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswatiji return from abroad. She participated in the world famous Parmarth Ganga Aarti and shared “I experienced divinity during Aarti. The divinity, spirituality and grandeur of Parmarth Niketan is amazing.”
While here, she learned about the service work being done under the guidance and with the blessing of Param Pujya Swamiji – work that includes improved sanitation and clean water for all, healthcare for neighboring villagers and the Yatris of the Kanwad Mela, free education for the children of the Rishikesh slums and vocational training and empowerment for Uttarakhand’s divine Shakti.
अभिनेत्री नीतू चन्द्रा श्रीवास्तव पधारी परमार्थ निकेतन
परमार्थ गंगा आरती में किया सहभाग
रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर किया अभिनन्दन
ऋषिकेश, 19 जुलाई। अभिनेत्री, फिल्म निर्माता, शास्त्रीय नृत्यांगना और थिएटर कलाकार नीतू चन्द्रा श्रीवास्तव परमार्थ निकेतन पधारी। उन्होंने विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया।
अभिनेत्री नीतू चन्द्रा जी ने फिल्म गरम मसाला से हिन्दी फिल्मों में शुरूआत की। उन्होंने सिंगम 3 में डांसर, तमिल स्पेशल अपीयरेंस ‘ओ सोन सोन’, वैगई एक्सप्रेस राधिका और ज्योतिका तमिल फिल्म में दोहरी भूमिका निभायी तथा वर्ष 2021 नेवर बैक डाउन, रिवोल्ट इंग्लिश फिल्म के माध्यम से हॉलीवुड डेब्यू किया।
सुश्री गंगा नन्दिनी जी ने अभिनेत्री नीतू चन्द्रा जी को परमार्थ निकेतन द्वारा वैश्विक स्तर पर किये जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी प्रदान की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से कांवड मेला में कांवडयात्रियों के लिये स्वच्छता, स्वच्छ जल और चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यों, ऋषिकेश के स्लम ऐरिया के बच्चों के लिये निःशुल्क शिक्षा, महिलाओं और बच्चों के लिये चिकित्सा, जीवन कौशल प्रशिक्षण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु किये जा रहे कार्यों के विषय में सुनकर उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।
अभिनेत्री नीतू चन्द्रा जी ने कहा कि पूज्य स्वामी जी जब विदेश से वापस आयेंगे तब वे उनके दर्शनों के लिये अवश्य परमार्थ निकेतन आयेगी। उन्होंने कहा कि गंगा आरती में सहभाग कर दिव्यता का अनुभव हुआ। परमार्थ निकेतन की दिव्यता, आध्यात्मिकता और भव्यता अद्भुत है। उन्होंने सुश्री गंगा नन्दिनी जी से योग और ध्यान के विषय में जानकारी प्राप्त की।
सुश्री गंगा नन्दिनी त्रिपाठी जी ने रूद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंट कर अभिनेत्री नीतू चन्द्रा जी का अभिनन्दन किया।