महाकुम्भ की पवित्र धरती पर श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री, भारत सरकार का परमार्थ निकेतन शिविर, प्रयागराज में आगमन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंटवार्ता
संगम आरती में सहभागिता, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी व साध्वी भगवती सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में
भारत में पर्यटन नहीं, तीर्थाटन पर चर्चा
रूद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंट
प्रयागराज, 21 फरवरी: श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी ने परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट की। स्वामी जी ने भारत को तीर्थाटन का केंद्र बताया, जो जीवन का आनंद और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। मंत्री जी ने तीर्थयात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने महाकुम्भ की अद्भुत व्यवस्थाओं की सराहना की। स्वामी जी ने उन्हें रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।