After a seminar at Doon University, members of the NAAC-India from various states participated in the Ganga Aarti at Parmarth Niketan, led by HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji and Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswatiji. This visit highlighted the connection between education, culture, and spirituality.
The seminar focused on improving higher education quality, discussing innovation, research, and accreditation. Swami Chidanand Ji emphasized the need to balance “education and initiation,” merging technical knowledge with self-awareness. Sadhvi Bhagwati Ji spoke about integrating the “Five Cs” — connection, consciousness, compassion, courage, and creativity — into education.
Prof Surekha Dangwal of Doon University praised the event, advocating for more such cultural programs in educational institutions to foster a deeper connection between learning and spirituality.
Prominent educationists, including Prof. Dilip Kumar Saikia and others, participated in the Aarti, appreciating the spiritual insights provided by Parmarth Niketan.
दून विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी के बाद, भारत के विभिन्न प्रांतों से आए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के प्रतिष्ठित सदस्यों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी परम पूज्य स्वामीजी और साध्वी भगवती सरस्वती जी Sadhvi Bhagawati Saraswatiji के पावन सान्निध्य में परमार्थ निकेतन, Parmarth Niketan गंगा आरती में सहभाग किया। विभिन्न राज्यों से आये शिक्षाविद्ों की यह यात्रा न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि शिक्षा व दीक्षा साथ-साथ चले, इंटरनेट व इनरनेट साथ साथ चले क्योंकि शिक्षा हमें इंटरनेट से जोड़ती है और दीक्षा हमें इनरनेट से जोड़ती है। शिक्षा हमें बाहरी दुनिया की जानकारी और तकनीकी ज्ञान देती है, जबकि दीक्षा हमें आत्मज्ञान और आंतरिक शांति की ओर ले जाती है। वर्तमान समय में व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से दूसरों से तो जुड़ रहा है परन्तु खुद से दूर होता जा रहा है इसलिये इंटरनेट व इनरनेट दोनों का संगम हमारे जीवन में हो तथा शिक्षा व दीक्षा, इंटरनेट व इनरनेट, शिक्षा व संस्कार, संस्कृति व प्रकृति साथ साथ चले।
साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि वर्तमान समय में हमें शिक्षा के माध्यम में छात्रों को पांच ‘सी’ के विषय में जरूर बताना चाहिये। पांच सी-कनेक्शन अर्थात धर्म से कनेक्शन, डिवाइन कनेक्शन और उच्च शक्ति से जुड़ाव, कान्सियसनेस अपने पर्यावरण के प्रति, अभी पूरे विश्व में जिसकी सबसे अधिक जरूरत है वह ग्लोबल कान्सियसनेश। ग्लोबल कान्सियसनेस पूरी दुनिया के प्रति जागरूकता, संवेदनशीलता, पर्यावरण और समाज के प्रति जागरूकता, कम्पेशन, अपनी धरती और सभी जीवों के प्रति करुणा, करेज, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक न्याय के लिए साहस और किएटीविटी, नई, सकारात्मक और सतत पहल करने की क्षमता। आज हमारे युवाओं को यह शिक्षा भी देने की जरूरत है।