International Yoga Day Celebrations at Parmarth Niketan

Yoga enthusiasts from around the world came together at Parmarth Niketan in the spirit of Vasudhaiva Kutumbukam to celebrate the 9th International Day of Yoga on the holy banks of Mother Ganga, in the lap of the Himalayas at Parmarth Niketan, Rishikesh. As HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji – Muniji, President of Parmarth Niketan, graced and blessed the occasion joining in the morning yoga practice, the divine atmosphere was filled with excitement for this special day for spreading and sharing the gifts of Yoga.

The beautiful morning began with sacred vedic chanting by Pujya Sadhvi Abha Saraswatiji and a sacred lamp lighting ceremony. Followed by special messages from Pujya Swamiji and Pujya Sadhvi Bhagawatiji on the power of Yoga and the potential of transformation and healing that it holds for the world.

Pujya Swami Chidanand Saraswatiji shared, “Do yoga, be yoga, learn yoga, live yoga and love yoga. Yoga Day should inspire us and commit us to make Yoga part of our every day. Yoga is not just asana, pranayama and practices on the mat but these practices transform who we become off the mat and into the world. This transformation allows us to lead lives in greater harmony with ourselves, our communities and with our Mother Earth. This allows us to have healthier relationships in our communities and our families. Today the Yoga that is needed the most is Green Yoga! Yoga and yogis dedicated to protecting our planet, our sacred water bodies, our soil, our air and our planet! Let us pledge to not just do Yoga but to truly be Yoga!”

Pujya Swamiji also shared about the tree plantation plans for the upcoming monsoon season and how on the eve of Yoga Day yesterday a special tree plantation programme was held in a village near Neelkanth Mahadev Mandir. He mentioned that there would be the plantation of 1000 Rudraksha saplings there this monsoon for a beautiful Rudraksha forest. The plantation was with the Hon’ble District Magistrate of Pauri Garhwal Dr. Ashish kumar Chauhanji, joined by devotees from around the world and around the nation alongside the Parmarth Gurukul Rishikumars. There was also plans made to engage and inspire Kanwadis coming in the Kanwad Mela to serve the Kanwad Mela region by engaging them in tree plantation and creation of small watersheds for the wildlife and elephants living in the Rajajji National Park.

Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswatiji who was travelling abroad at the moment shared in her video message, “Do yoga and allow yourself to live and share yoga. It will be the best gift and service you can do for yourself, your family, your community, your country and for all of Mother Earth.”

She added, “Yoga is a prescription for a dharmic life, a healthy life, a grounded life and has nothing to do with our religion, colour, culture or nationality. The principles of yoga cultivate righteousness, integrity, truth, oneness, love and divine connection, values that are for the welfare of all!”

After a blissful morning common yoga protocol filled with asana, pranayama, meditation and Surya Namaskar there was the pride-filled singing of the National Anthem of India. There was a special emphasis on Mission Life and it was shared that in line with the multifaceted service initiatives, being organised by the Ashram and it’s affiliated organisations under the vision of Pujya Swamiji, dedicated to environmental preservation there was a special pledge.

Ms Shalini Prasad from UNICEF India shared on the importance of yoga in promoting sustainable lifestyles and invited youth to lead a beautiful Mission LiFE pledge, committing us to doing all that we can to conserve, preserve and protect the environment. Four young youth from the Parmarth Gurukul Shivani, Puneet, Mayank and Muskan came together to lead the Mission Life pledge: “I pledge to make all possible changes in my daily life to protect the environment. I also commit to continuously motivate my family, friends and others about the importance of environmentally friendly habits.”

Ganga Nandini, Yogacharya at Parmarth anchored the entire event and invited everyone to learn more about Parmarth’s year-round yoga offerings and yoga programmes online at www.parmarth.org/yoga and thanked all of the Acharyas and volunteers who had been serving for many days on end to make these Yoga Day Celebrations a great success.

Closing the morning celebration was a divine sacred Yagya puja which was led by Pujya Swamiji, respected dignitaries and young children followed by a saatvic breakfast for all.


अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 का दिव्य और भव्य आयोजन परमार्थ निकेतन गंगा तट पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, कथा वाचक गुरूमाँ चैतन्य मीरा जी, सोशल बिहेवियर चेंज स्पेशलिस्ट यूनिसेफ इंडिया सुश्री शालिनी प्रसाद, और वॉश नोडल यूनिसेफ इंडिया श्री गोपाल बंसल जी के पावन सान्निध्य में अनेक गुरूकुलों के विद्यार्थियों, आचार्यों, देश-विदेश से आये पर्यटकों ने सहभाग कर योग प्रोटोकाॅल का अनुकरण किया।

परमार्थ गंगा तट पर ‘‘अयं निजः परो वेति गणना लघुचेतसाम्। उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्।’’ के दिव्य मंत्र के साथ योग प्रोटोकाॅल की शुरूआत हुई तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने उद्बोधन दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हमें सारी सीमाओं को लांघते हुए योग के सार्वभौमिक रूप के दर्शन करता है।

योग हमारे ऋषियों की हजारों वर्षों तक की अथक तपस्या का परिणाम हैं। ‘समत्वम् योग उच्यते’ अर्थात सुख-दुःख; सम और विषम दोनों परिस्थितियों में समान रहने का मंत्र देता है।

स्वामी जी ने कहा कि योग जब जीवन में उतरता है तो जीव तर जाता है इसलिये तो कहा गया है कि योग करने का नहीं जीने का नाम है। योग से तात्पर्य जोड़ना व एकीकरण से है।

आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन; आत्मा का परमात्मा से मिलन और व्यावहारिक दृष्टि से देखे तो योग, शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने तथा तालमेल बनाने का एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।

स्वामी जी ने कहा कि जब हम योग से जुड़ते हैं तो न केवल हम अपने शरीर, आत्मा और भावनाओं से जुड़ते हैं बल्कि हम विराट ब्रह्माण्ड और विराट सत्ता से जुड़ जाते हैं और फिर न केवल हम अपनी समस्याओं को निपट सकते हैं बल्कि हम पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से भी निपट सकते हैं इसलिये करें योग रहें निरोग। योग करे, रोज करे और मौज करे।

इस अवसर पर स्वामी जी ने भारत के उर्जावान कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुये कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व पाॅवर की तलाश में है
परन्तु भारत ने हमेशा से शान्ति और योग की पाॅवर पर विश्वास किया है और अब पूरी दुनिया इस पाॅवर को देख रही है और अनुभव भी कर रही है। भारत के पास जो विरासत, दर्शन और संस्कृति है वह वसुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति है, जिसमें विश्व एक परिवार की दिव्य भावना निहित है। योग के माध्यम से हर योगी इस दिव्य भावना के साथ कि जीओ और जीने दो, जीओ और जीवन दो के मंत्र को लेकर आगे बढ़ते रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक डा साध्वी भगवती सरस्वती जी ने वर्चुअल माध्यम से संदेश दिया हमारी जो भी समस्यायें हैं; जो भी प्रशन है सभी का समाधान योग में निहित है। योग केवल उपरी व शारीरिक स्तर पर ही परिवर्तन नहीं करता बल्कि योग के माध्यम में आन्तरिक परिवर्तन भी सम्भव है क्योंकि योग अर्थात यूनियन। जीवात्मा का परमात्मा से योग। जब हम अपने आप को अपने से, दूसरों से, प्रभु से और पूरे ब्रह्मण्ड से अलग मानते है तब हम तनाव से गुजरते हैं और जब हम अपने को सब से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं वही तो योग है।

सोशल बिहेवियर चेंज स्पेशलिस्ट यूनिसेफ इंडिया सुश्री शालिनी प्रसाद जी ने कहा कि परमार्थ निकेतन योग का एक उत्कृष्ट स्थान है। हम सभी ने पूज्य स्वामी जी के मार्गदर्शन और सान्निध्य में योग के साथ वाटर, सैनिटेशन और हाइजीन के विषय में भी बहुत कुछ जाना है, उसी को हम अपने जीवन मे लेकर आगे बढ़ें। मिशन लाइफ की बहत ही सामान्य सी गाइडलाइन है कि जो लाइफस्टाइल हमारी है वह हमारे पर्यावरण संरक्षण के लिये हो इसलिये हमारी हैल्दी लाइफस्टाइल हो। उन्होंने कहा कि मिशल लाइफ एक सहज रूप से व्यवहार परिवर्तन का माध्यम है, जिसे हम अपने जीवन में अपना सकते हैं।

हम अपनी छोटी-छोटी बातों और छोटे-छोटे कामों से पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं; जल को स्वच्छ रख सकते हैं। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिये यह धरती ऐसी ही छोड़नी होगी जैसे हमें मिली है इसलिये आईये मिशन लाइफ की गाइड लाइन को अपनाकर व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन करें।

सुश्री शालिनी प्रसाद व श्री गोपाल बंसल जी को हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंट किया। इस अवसर पर योगाचार्य साध्वी आभा सरस्वती जी, सुश्री गंगा नन्दिनी त्रिपाठी, आचार्य संदीप, आचार्य दीपक, नन्दबाला व्यास, राकेश रोशन, रामचन्द्र शाह, संदीप गौर, किशोर, आशीष, सागर, सूरज, रेशमी, अजंली, परमार्थ गुरूकुल के आचार्य, विभिन्न गुरूकुल के ऋषिकुमारों और परमार्थ परिवार सदस्यों ने किया सहभाग।

Click here to read about the IDY event in Rishikesh!
Click here to read about the IDY event in Delhi!
Click here to read about the IDY event in Vrindavan!