शिक्षा और समाज का शाश्वत संबंध है। वैदिक काल से ही शिक्षा भारतीय समाज की नींव रही है इसलिये भारतीय शिक्षा व्यवस्था की समृद्ध परम्परा को बनाये रखे क्योंकि *‘‘शिक्षा है तो समृद्धि है’’*। शिक्षा के माध्यम से ही समाज का पुनर्जागरण संभव है। आईये शिक्षित समाज के निर्माण में योगदान प्रदान करें और हर बच्चे की पहुंच शिक्षा तक हो इस हेतु मिलकर कदम बढ़ाये।