Famous storyteller Jaya Kishori ji inaugurated the three-day “Nani Bai Ko Myro Katha” organized by the Agrawal family at Parmarth Niketan on the banks of the Ganga, in the presence of HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji – Muniji. The Katha began with the lighting of the lamp by Pujya Swamiji, Mahamandaleshwar Swami Prakhar Ji, Dr. Sadhvi Bhagawati Saraswatiji, and the Agrawal family. Rajasthan’s former Agriculture Minister, Shri Kirodi Lal Meena Ji, also attended the event.
Swami Chidananda Saraswati Ji emphasized the story’s message of unwavering devotion to God, while Swami Prakhar Ji highlighted the divine atmosphere of Parmarth Ganga Ghat. Sadhvi Bhagwati Saraswati Ji spoke about the power of devotion as conveyed by the Katha, and Jaya Kishori Ji urged the younger generation to hold onto their values and culture.
Swami Chidananda Saraswati Ji presented a Rudraksha plant to Jaya Kishori Ji, symbolizing the message of “green stories.”
परमार्थ निकेतन Parmarth Niketan में प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी जी Jaya Kishori का आगमन हुआ। जया किशोरी जी की मधुर वाणी में हो रही ’नानी बाई को मायरो’ दिव्य कथा का उद्घाटन स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, परम पूज्य स्वामीजी महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी एमएम स्वामी प्रखर जी और डा साध्वी भगवती सरस्वती जी Sadhvi Bhagawati Saraswatiji ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि बेटी की कहानी बेटी की जुबानी ही ’नानी बाई का मायरो’ की कथा है। भारत में नारी व नदी दोनों को पूजा जाता है परन्तु आज दोनों ही पीड़ा में इसलिये सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
’नानी बाई को मायरो’ भक्त नरसी मेहता कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रति परम भक्ति, श्रद्धा, विश्वास और समर्पण की दिव्य गाथा है जो हमें प्रेरणा देती है कि जीवन में कठिनाइयाँ चाहे कितनी भी हो परन्तु प्रभु के प्रति अटूट भक्ति व विश्वास से हर मुश्किल से उबारा जा सकता है।
“वैष्णव जन तो तेने कहिए” में उन्होंने सच्चे भक्त की विशेषताओं का अद्भुत वर्णन किया है। प्रभु का सच्चा भक्त वही है जो दूसरों की पीड़ा को समझे और बिना अहंकार किये दूसरों की मदद करंे।
नरसी मेहता जी ने प्रभु की भक्ति में लीन रहकर अपने जीवन को सार्थक बनाया। यह कथा हमें संदेश देती हैं कि जीवन की गति, सद्गति की ओर हो, मति, सम्मति की ओर हो, हमारा चितंन समाज के कल्याण के लिये हो, ध्यान, परमात्मा के श्री चरणों में हो और हमारे द्वारा सेवा सम्पूर्ण मानवता की हो।