Former Minister of State and MP Shri Dr. Satyapal Singh Visits Parmarth Niketan

Former Minister of State for Human Resource Development and BJP MP Shri Dr. Satyapal Singh Ji, along with his wife Smt. Alka Singh Ji, visited Parmarth Niketan and met with HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji – Muniji and Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswatiji. They participated in the Parmarth Ganga Aarti and discussed various contemporary issues, including the role of youth in environmental conservation and the importance of value-based education.

Swami Ji emphasized the need to connect youth with Indian culture and values, encouraging them to develop skills, embrace positive attitudes, and become empowered citizens. He highlighted the importance of addressing issues like women’s health, safety, social equality, and economic independence.

Shri Satyapal Singh Ji spoke about the influence of digital culture on today’s youth and the need to use digital platforms to connect them with their cultural roots. He praised Swami Ji’s daily Ganga Aarti and its impact through social media, fostering positive change and inspiring youth to uphold Indian values.


पूर्व मानव संसाधन विकास (उच्च शिक्षा) राज्य मंत्री, पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त, भाजपा सांसद एवं कुलाधिपति गुरूकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय, श्री सत्यपाल सिंह जी Dr. Satyapal Singhji और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अलका सिंह जी परमार्थ निकेेतन आये। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी परम पूज्य स्वामीजीसे भेंट कर उनके पावन सान्निध्य में परमार्थ गंगा Parmarth Niketan आरती आरती में सहभाग किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और श्री सत्यपाल सिंह जी ने पर्यावरण व नदियों के संरक्षण हेतु युवाओं की भूमिका सहित कई समसामयिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने गुणवत्ता परक और मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रणाली से युवाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया। साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार, सामाजिक समानता, समाज में प्रतिनिधित्व, आर्थिक स्वतंत्रता, लैंगिक भेदभाव, महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने आदि विषयों पर विशद् चिंतन-मंथन किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि युवाओं के पास जोश है उन्हें दिशा प्रदान करने के लिये भारतीय संस्कृति व संस्कारों से जोड़ना होगा। हम एक ऐसी दुनिया की कल्पना करते हैं, जहां युवा अपने कौशल और योग्यता को विकसित कर सकारात्मक दृष्टिकोण का निर्माण कर सकें तथा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने वर्तमान और भविष्य की ओर बढ़ सकंे।