As Parmarth’s Foundation Yoga course completed, HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji, during the presentation of certificates with Pujya Sadhvi Bhagawati Saraswatiji, reminded us that yoga is the foundation of a healthy life. “So do yoga,” He encouraged! “Do it daily and have fun!”
Pujya Swamiji shared: “Just as we struggle to find balance without a secure foundation, we often also feel a push and pull in different directions. Life is like that, but yoga gives stability to life and provides good health.
“Yoga not only makes the body strong, but it also makes us mentally strong. It enhances efficiency by infusing immense energy and enthusiasm into our lives. Thus yoga creates and develops our complete personality. Along with mental peace, a peaceful environment can also be created with yoga. Doing yoga for our changing lifestyle is essential because it also helps us deal with climate change.”
Switzerland’s Charlene Max said: “Yoga, the Ganga Aarti, the atmosphere and the energy that I experienced during my stay are amazing at Parmarth Niketan. The daily Havan, Aarti and Satsang are extremely enlightening and spiritual. Through my course I learned that yoga is not just the name of asanas but a complete package of Karmayoga, Bhaktiyoga and Jnanayoga. Actually I do not want to leave this divine atmosphere!”
The students closed the certificate ceremony with a pledge to conserve water by performing Jalabhishek of the world globe in the holy presence of Pujya Swamiji. Anurag Bahukhandi, Sanjay Kaushal, Mohita Awasthi, Deepak Sharma, Charlene Max, Mark Wendland, Colonel Rajiv Kumar Bhatli, and Akshita Gupta participated in the Foundation Yoga Course.
परमार्थ निकेतन में आयोजित फाउंडेशन योग कोर्स का समापन
भारत सहित अमेरिका, स्पेन, रूस और नार्वे के योग जिज्ञासुओं ने किया सहभाग
विश्व ग्लोब का जलाभिषेक कर जल संरक्षण का लिया संकल्प
स्वस्थ जीवन की नींव है योग
स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश, 6 सितम्बर। परमार्थ निकेतन में आयोजित फाउंडेशन योग कोर्स का समापन हुआ। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि स्वस्थ जीवन की नींव है योग इसलिये योग करे, रोज करे और मौज करे।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि जिस प्रकार हम एक सुरक्षित नींव के बिना अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष करते हैं, तब अक्सर हम अलग-अलग दिशाओं में खींचाव और अस्थिरता भी महसूस करते हैं, जीवन भी ऐसा ही है परन्तु योग जीवन को स्थिरता और स्वास्थ्य प्रदान करता है।
स्वामी जी ने कहा कि योग न केवल शरीर को सृदढ़ बनाता है बल्कि हमें मानसिक रूप से सबल भी बनाता है। योग असीम ऊर्जा और उत्साह का संचार कर कार्यक्षमता को बढ़ाता है, इस प्रकार योग हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण और विकास करता है। योग से मानसिक शांति के साथ शांतिपूर्ण वातावरण का भी निर्माण किया जा सकता है। हमारी बदलती जीवन शैली के लिए भी योग करना अनिवार्य है क्योंकि यह हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी मदद करता है। योग के माध्यम से भारत में मेडिकल टूरिज्म को प्रमोट करने के साथ ही विभिन्न प्रकार के रोगों को भी कम किया जा सकता है।
स्पेन से आये चार्लेन मैक्स ने कहा कि परमार्थ निकेतन में योग, गंगा आरती, यहां का वातावरण और ऊर्जा अद्भुत है जो मैने अपने परमार्थ प्रवास के दौरान अनुभव किया। परमार्थ निकेतन में प्रतिदिन होने वाला हवन, आरती और सत्संग अत्यंत ज्ञानवर्द्धक और आध्यात्मिकता से युक्त है। अपने कोर्स के माध्यम से मैने जाना की योग केवल आसनों का नाम नहीं है बल्कि कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग का एक पूरा पैकेज है। वास्तव में मैं इस दिव्यता युक्त वातावरण से जाना नहीं चाहता।
योग जिज्ञासुओं ने स्वामी जी के पावन सान्निध्य में विश्व ग्लोब का जलाभिषेक कर जल संरक्षण का संकल्प लिया। फाउंडेशन योग कोर्स में भारत सहित विश्व के विभिन्न देशों से आये योग जिज्ञासु अनुराग बहुखंडी, संजय कौशल, मोहिता अवस्थी, दीपक शर्मा, चार्लेन मैक्स, मार्क वेंडलैंड, कर्नल राजीव कुमार भाटली, अक्षिता गुप्ता आदि ने सहभाग किया।