As India prepares to celebrate her 78th Independence Day tomorrow, the Har Ghar Tiranga Abhiyan was in full-force at Parmarth Niketan as the Rishikumars of Parmarth’s Gurukul staged a patriotic rally complete with the national flag in their hands and patriotic songs and slogans on their lips.
Speaking on the occasion, HH Param Pujya Swami Chidanand Saraswatiji – Muniji President of Parmarth Niketan, said that the ‘Har Ghar Tricolor’ campaign is a wonderful initiative of the Government of India. “The national flag Tricolor is our life and pride. The saffron color of the tricolor is a symbol of ‘strength and courage’, the white color conveys the message of ‘peace and truth’ and the green color represents ‘fertility, prosperity and auspiciousness of the land’. The Indian national flag is not just a symbol, but also reflects our collective pride and unity.
The Har Ghar Tiranga campaign connects us to our flag. Historically, we have a relationship with the flag but this campaign connects it even deeper. It contributes to awakening the spirit of patriotism within us and increasing the understanding of the public about the importance of the national flag.”
Swami Ji said that everyone may have their own devotion to God but everyone’s devotion to the country should be the same. We will work together to make our country a garden, to bring peace in the country and for the unity and integrity of the country.
“Every house has a tricolour, every ghat has a tricolour
Let us all practice devotion to God and our own country together
Every house has a tricolor, every house has a tree”Pujya Swami Chidanand Saraswatiji
हर घर तिरंगा, हर घाट पर तिरंगा
देवभक्ति अपनी-अपनी देश भक्ति सब मिलकर करें
हर घर तिरंगा हर घर पेड़
स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश, 14 अगस्त। परमार्थ निकेतन में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने राष्ट्रध्वज हाथों में थामे, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ रैली निकाली।
इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने ’हर घर तिरंगा-हर घर पेड़’ हेतु प्रेेरित किया। स्वामी जी ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भारत सरकार की अद्भुत पहल है। राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारी जान व शान है। तिरंगे का केसरी रंग ‘ताकत और साहस का प्रतीक है, सफेद रंग ‘शांति और सच्चाई’ का संदेश देता है एवं हरा रंग ‘भूमि की उर्वरता, समृद्धि और शुभता’ का प्रतिनिधित्व करता है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि हमारे सामूहिक गौरव और एकता को भी दर्शाता है।
हर घर तिरंगा अभियान हमें अपने ध्वज से जोड़ता है। ऐतिहासिक रूप से ध्वज के साथ हमारा रिश्ता है लेकिन यह अभियान उसे और गहराई से जोड़ता है। हमारे भीतर देशभक्ति की भावना को जगाने और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में जनसमुदाय की समझ को बढाने में योगदान प्रदान करता है।
स्वामी जी ने कहा कि देव भक्ति अपनी-अपनी हो सकती है पर देश भक्ति सबकी एक हो। हम अपने वतन को चमन बनाने के लिये, वतन में अमन लाने के लिये तथा देश की एकता और अखंडता के लिये मिलकर कार्य करेंगे।
स्वामी जी महाराज ने राष्ट्र की एकता, अखंडता, समरसता, सहिष्णुता और देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि राष्ट्र भावना और राष्ट्रीयता की मशाल को अपने दिलों में जागृत रखे ताकि भारत की अस्मिता पर कभी आंच न आने पाये। हम सभी के हृदय में नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नया विश्वास और नया संकल्प उभरे और भाईचारा कायम रहे।
भारत के पास विज्ञान है, तकनीकी है परन्तु उससे भी बड़ी चीज है ’एकता, संस्कार और संस्कृति। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब है हमारे अन्दर जो बाॅर्डर, बाउंड्री और सेपरेशन है से मुक्त होना ही सच्चे अर्थों में हमारी स्वतंत्रता है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व को अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत हैं तो वह है ’एकता’ की इसलिये अपने दिलों में एकता के दीपों को हमेशा जलाये रखने का संकल्प लें।
वर्ष 2024 में हर घर तिरंगा अभियान के अन्र्तगत भारत सरकार हर भारतीय को अपने घर में तिरंगा लाने और अपने देश की स्वतंत्रता के जश्न में इसे गर्व से फहराने हेतु सभी को आमंत्रित करती हैं। भारत के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बारे में जागरूकता फैलाने की यह अद्भुत पहल है। आईये इस अभियान से जुडें और जोडें।‘
हर घर तिरंगा, हर घाट पर तिरंगा
देवभक्ति अपनी-अपनी देश भक्ति सब मिलकर करें
हर घर तिरंगा हर घर पेड़
स्वामी चिदानन्द सरस्वती