Pujya Swami Chidanand Saraswatiji – Muniji interviewed by Asian News International (ANI) today in Ayodhya during the historic Ram Mandir Bhumi Pujan by the Hon’ble Prime Minister of India Shri Narendra Modiji.
“मुझे लगता है यह सिग्नेचर इवेंट है, और यह सिग्नेचर इवेंट इसलिए है कि पूरे विश्व के लिये आज का यह पल एक ऐतिहासिक पल है और यही अपना कल हैं. यह भारतीय संस्कृति का पल है. भारतीय संस्कृति सबको मिलाती हैं सबको जोड़ती है, मानव मानव एक समान, सबके भीतर है भगवान. जो सबको साथ लेकर चलेगी, आज वह धारा केवल राम मंदिर की धारा नहीं बल्कि यहां से राष्ट्र मंदिर की धारा प्रवाहित होगी, जिसमें भारत एक है, विविधता में एकता भारत की विशेषता और उसी का दर्शन आज का यह भव्य उत्सव करायेगा. यह भूगोल को बदलेगा, लोगों के दिमागों को बदलेगा. लोगों के दिलों को बदलेगा. दिलों को जोड़ेगा, दीवारों को तोड़ेगा और दरारों को भर देगा और सब को एक कर देगा. भगवान राम ने सेतु बनाए हैं, सब को जोड़ने के चाहे शबरी हो या केवट आज समय आया है हम सब एक हैं, एक परिवार है, वसुधैव कुटुंबकम है और उसका आगाज भारत के यशस्वी ऊर्जावान प्रधानमंत्री कर रहे हैं.” – पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी