Warm and heartfelt wishes to you and your family on the auspicious occasion of Vikram Samvat 2082 and Chaitra Navratri, with divine blessings from HH Pujya Swami Chidanand Saraswati Ji and the entire Parmarth Niketan family! May this New Year bring divinity, happiness, prosperity, and sacred energy into your life. May the blessings of Maa Durga and Bhagwan Shri Ram always be with you, guiding and protecting you.
विक्रम संवत 2082 के शुभ आगमन और चैत्र नवरात्रि पर आपको और आपके परिवार को पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी परमार्थ निकेतन की ओर से नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह नव संवत्सर आपके जीवन में नई उमंग, खुशियाँ, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। धर्म, संस्कार, और सफलता की नई ऊँचाइयाँ छुएं। माँ दुर्गा और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद सदा बना रहे।